लाज़िम है हम भी देखेंगे

Apr 15, 2016, 02:41 PM

Subscribe

ग़ज़ल की विधा को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का श्रेय अगर बेगम अख़्तर के बाद किसी को दिया जा सकता है तो वो हैं इकबाल बानो. दुनिया भर के ग़ज़ल प्रेमियों को अभी तक याद है जब उन्होंने फ़ैज़ की रचना ‘ हम देखेंगे, लाज़िम है कि हम भी देखेंगे,’ गाई थी और पचास हज़ार लोगों ने खड़े हो कर न सिर्फ़ उन्हें दाद दी थी बल्कि उनके सुर में सुर भी मिलाया था. उनकी सातवीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में