जब एस के मिस्रा ने संजय गांधी को झाड़ा

Apr 22, 2016, 03:05 PM

Subscribe

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रधान सचिव रहे एस के मिस्रा की किताब हाल में ही प्रकाशित हुई है ' फ्लाइंग इन हाई विंड्स ' जिसमें उन्होंने कई बड़ी शख्सियतों जैसे जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी, बंसी लाल, देवी लाल, एमएफ हुसैन और संजय गांधी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया है. उन्होंने इस किताब में सत्तर और अस्सी के दशक की कई घटनाओं पर नज़र दौड़ाई है. जिसमें उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं इस बहुचर्चित किताब पर