21May_2016_Din_Bhar_IndiaBol
May 21, 2016, 03:05 PM
Share
Subscribe
पांच राज्यों में चुनाव परिणामों के बाद आख़िर क्या मतलब है ‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ के जुमले का? दो और राज्य गंवाने के बाद क्या कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी की हैसियत खो चुकी है? क्या कांग्रेस के सिमटने के साथ भारत में मध्यमार्गी राजनीति हाशिए पर चली गई है? इस विषय पर बीबीसी इंडिया बोल पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया सीएसडीएस में असोसिएट प्रोफेसर अभय दूबे ने. साथ ही चर्चा में श्रोताओं ने रखी अपनी राय.