चलो रियो----जब भारत ने जीता ओलंपिक हॉकी में पहला स्वर्ण पदक
Share
Subscribe
1928 में एम्सटर्डम में भारत ने पहली बार हॉलैंड को हरा कर ओलंपिक हॉकी का स्वर्ण पदक जीता था. इस हॉकी टीम के कप्तान थे जयपाल सिंह मुंडा. जयपाल सिंह आईसीएस के सदस्य थे. वो फ़ाइनल मैच नहीं खेले. जब वो ओलंपिर खेलो को बाद आक्लफ़ोर्ड लौटे तो उन्हें अपने फ्रोफ़ेसरों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा. बाद में उन्होंने आईसी एस से इस्तीफ़ा दे दिया और राजनीति में चले गए. वो संविधान सभा के सदस्य बने और उन्होंने ही सबसे पहले झारखंड राज्य के गठन की माँग उठाई.