शनिवार 28 मई का इंडिया बोल
Share
Subscribe
शनिवार 28 मई का इंडिया बोल राजेश जोशी और निखिल रंजन के साथ आप की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे प्रधानमंत्री मोदी. अच्छे दिन लाने का वादा कर पूर्ण बहुमत से सत्ता में आए नरेंद्र मोदी चहुंमुखी विकास का दावा कर रहे हैं लेकिन आलोचक उन्हें सिर्फ बातों का ही धनी बताते हैं. स्वच्छ भारत, कुशल भारत, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, जन धन योजना या आधार कार्ड, दादरी हत्याकांड, रोहित वेमुला, कन्हैया कुमार, असहिष्णुता, अर्थव्यवस्था की रफ़्तार, महंगाई या काला धन मोदी सरकार के दो साल को आप कैसे याद करेंगे? सुनिए लोगों की राय