चलो रियो: जब भारत ने अमरीका को 24-1 से धोया
Jun 03, 2016, 03:05 AM
Share
Subscribe
सबको उम्मीद थी कि भारत अमरीका के खिलाफ जीतेगा, लेकिन किसी ने ये कल्पना नहीं की थी कि भारत औसतन हर तीन मिनट पर एक गोल करेगा और जीत का अंतर होगा 24-1. भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का स्टिक वर्क दिखाया. कई बार अमरीकी खिलाड़ी खेलने के बजाए अपने फुर्तीले प्रतिद्वंद्वियों के खेल को निहारने लगते थे. बाद में एक अमरीकी खिलाड़ी ने कहा बेहतर ये होता कि भारतीय बाएं हाथ से खेलते.