आज है 24 जून, दिन शुक्रवार, दिन भर सुनिए राजेश जोशी से

Jun 24, 2016, 02:51 PM

Subscribe

ब्रितानी राजनीति के सारे योग रातों-रात पलटे. ब्रिटिश जनता ने यूरोपीय संघ को कहा: अलविदा. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पद छोड़ने की घोषणा की.

ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करने के लिए वोट देने वालों की ख़ुशी का पारावार नहीं. साथ ही सुनेंगे कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पर इस फ़ैसले का क्या असर होगा? कार्यक्रम में लंदन स्टूडियो से कार्यक्रम में शामिल प्रोफ़ेसर इफ़्तेख़ार मलिक.