6 जुलाई नमस्कार भारत

Jul 06, 2016, 01:39 AM

Subscribe

6 जुलाई का नमस्कार भारत कार्यक्रम सुनिए मोहन लाल शर्मा से - मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किया मंत्रालयों का बटवारा, सबसे बड़ा फेरबदल स्मृति ईरानी का मानव संसाधन विकास मंत्रालय मिला प्रकाश जावड़ेकर को. - अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई ने कहा कि गुप्त जानकारियों को लेकर हिलेरी ने बरती लापरवाही लेकिन कोई आपराधिक मामला नहीं. - तीन प्रेरणादायक शख्सियतों को मिला बीबीसी आउटलुक एनीवर्सरी अवॉर्ड, भारत की ट्रैफ़िक वॉर्डन डॉरिस फ़्रैंसिस भी हैं एक. - साथ ही अखबारों की समीक्षा भी.