24 जुलाई का ‘दिन भर’ सुनिए अशोक कुमार से

Jul 24, 2016, 02:48 PM

Subscribe

रियो ओलंपिक से पहले भारतीय कुश्ती को झटका. नरसिंह यादव डोपिंग में हुए फेल. राजनाथ सिंह का कश्मीर दौरा मुकम्मल. कहा, पहले हालात सामान्य हों, फिर जिससे जरूरी होगा बात करेंगे. घायलों के इलाज के लिए दिल्ली लाने का भी किया वादा.. संडे दिन भर में मिलिए अभिनेता अनंत विधात शर्मा से, जो सुल्तान में अपने किरदार के लिए बटोर रहे हैं तारीफें.