30 जुलाई का बीबीसी इंडिया बोल
Jul 30, 2016, 03:11 PM
Share
Subscribe
30 जुलाई का बीबीसी इंडिया बोल कार्यक्रम सुनिए मोहन लाल शर्मा से क्या मीडिया का राष्ट्रवादी होना ज़रूरी है या निष्पक्ष? टेलीविज़न के दो पत्रकारों के बीच इस सवाल पर पिछले दिनों खुले आम भिड़ंत हो गई. एक ने कहा पाकिस्तान परस्त पत्रकारों को सबक़ सिखाया जाना चाहिए तो दूसरे ने इसे सरकार की चमचागिरी क़रार दिया. क्या तटस्थ पत्रकारिता नहीं की जा सकती है. कार्यक्रम में हिस्सा लिया वरिष्ठ पत्रकार उमिलेश और आप श्रोताओं ने