'दुखी हूं कि गोल्ड नहीं ला पाई '
Aug 21, 2016, 12:26 PM
Share
Subscribe
भारत की दीपा कर्मकार ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जिमनास्टिक के वॉल्ट इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं. वो बड़े मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं. दीपा ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो दुखी हैं कि वो अपने देश को मेडल नहीं दिलवा पाई. दीपा कहती हैं कि ज्यादा महत्वपूर्ण है कि उनके बीएस नंदी को द्रोणाचार्य अवार्ड मिले. वो इस बार इसके लिए पूरी तरह से योग्य हैं. और पढ़ें- http://bbc.in/2bV4d7W