27 अगस्त का इंडिया बोल सुशीला सिंह के साथ

Aug 27, 2016, 02:58 PM

Subscribe

किराए की कोख, मजबूरी या विलासिता? केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में सरोगसी या बच्चे पैदा करने के लिए महिलाओं की कोख किराए पर लेने से संबंधी प्रस्तावित बिल को मंज़ूरी दे दी है. बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने सरोगसी को विलासिता बताया और कहा कि अमीर महिलायें प्रसव पीड़ा से बचने के लिए दूसरी महिलाओं की कोख किराए पर लेती हैं. इसी मुद्दे पर बात हुई इंडिया बोल में.