सिर्फ़ 13 दिन में पहुंचे थे जनरल सगत सिंह ढ़ाका

Sep 23, 2016, 11:11 AM

Subscribe

जब 1971 के बांगलादेश युद्ध का ज़िक्र होता है तो अक्सर भारत की जीत का श्रेय या तो फ़ील्डमार्शल सैम मानेकशा को दिया जाता है या फिर जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा या जनरल जे एफ़ आर जैकब को. इस बात की बहुत कम चर्चा होची है कि इस लड़ाई में जनरल सगत सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ये उनके नेतृत्व का ही परिणाम था कि भारतीय सेना 13 दिनों के भीतर बांगलादेश की राजधानी ढ़ाका पहुंच गई थी. जनरल सगत सिंह की 15 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में