भारतीय राजनीति के चाणक्य काँशीराम
Oct 07, 2016, 12:51 PM
Share
Subscribe
भीमराव अंबेदकर के बाद काँशीराम को दलितों का सबसे बड़ा मसीहा माना जाता है. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना हो, या दलितों को भारतीय राजनीति के सेंटर स्टेज पर ला खड़ा करना हो, या सिर्फ़ अपने बूते पर भारतीय राजनीति की पूरी इबारत बदल देना हो कांशी राम के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती. कांशी राम की दसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में