वो घटना जिसने बदल दिया जयललिता का राजनीतिक जीवन
Oct 14, 2016, 01:09 PM
Share
Subscribe
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता आजकल सुर्ख़ियों में है क्योंकि वो गंभीर रूप से बीमार हैं और चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हाल ही में मशहूर पत्रकार वासंती की जयललिता पर लिखी जीवनी प्रकाशित हुई है जिसका टाइटल है - अम्मा - द जर्नी फ्रॉम मूवी स्टार टो पोलिटिकल क्वीन. इस किताब में जयललिता के परतदार व्यक्तित्व को खंगालने की कोशिश की गई है. रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं जयललिता के जीवन के कुछ दिलचस्प पहलुओं पर विवेचना में
