23 अक्टूबर रविवार दिन भर के सभी सुनने वालों को निखिल रंजन का नमस्कार

Oct 23, 2016, 02:50 PM

Subscribe

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का संकट गहराया, मुख्यमंत्री ने शिवपाल और उनके करीबियों को मंत्रिमंडल से निकाला तो, मुलायम सिंह के आदेश पर शिवपाल ने रामगोपाल यादव को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता समाजावादी पार्टी में मुलायम परिवार की ये आपसी रंजिश पर क्या कहते हैं, लोग और क्या होगा नतीजा इसका पार्टी और सरकार पर होगी चर्चा विस्तार से सुनिएगा उस महिला की दास्तान भी जिसे जवाहार लाल नेहरू को माला पहनाने पर कर दिया गया समाज से बाहर साथ ही ख़बरें होंगी क्रिकेट के मैदान से भी