राजनीतिक पार्टियों ने क्यों हायतौबा मचा रखी है- अमित शाह

Nov 11, 2016, 10:50 AM

Subscribe

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फ़ैसले का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि काला धन रखने वालों को दुख हो सकता है मैं यह बात समझ सकता हूं लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने क्यों हायतौबा मची है. उन्होने कहा कि काले धन पर हुए प्रहार से राजनीतिक पार्टियां बौखलाई हुई हैं. और पढ़ें - http://bbc.in/2g2iC2O