दस्तरख़्वान की कूटनीति

Nov 18, 2016, 12:23 PM

Subscribe

जब एडवीना माउंटबेटन के कुत्ते के लिए चाँदी की तश्तरी में पका हुआ मुंर्ग़ पेश किया गया तो उन्होंने उसे अपने कुत्ते को नहीं दिया. उन्होंने अपने बाथ रूम का दरवाज़ा बंद किया और उसे खुद खाया. विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की मेहमान नवाज़ी पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना