वो गांधी जिन्हें भुला दिया गया !

Nov 25, 2016, 12:46 PM

जब महात्मा गांधी इलाहाबाद पहुंचे तो फ़िरोज़ गाँधी की माँ रतिमाई गांधी ने उनसे कहा कि वो फ़िरोज़ को समझाएं कि वो पढ़ाई में अपना मन लगाएं. महात्मा ने जवाब दिया, ‘ अगर मेरे पास फ़िरोज़ जैसे सात लड़के हो जाएं तो मैं सात दिन के अंदर स्वराज दे सकता हूँ. सुनिए रेहान फ़ज़ल की फ़िरोज़ गांधी पर विवेचना’