10 दिसंबर का बीबीसी इंडिया बोल कार्यक्रम सुनिए मोहन लाल शर्मा से

Dec 10, 2016, 02:51 PM

Subscribe

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का तर्क है कि इसका मकसद देश को कैशलैस यानी नकद विहीन व्यवस्था की ओर ले जाना है.

सरकार प्लास्टिक मनी, ई-वॉलेट और ऑन लाइन लेन-देन को प्रोत्साहित भी कर रही है.

वहीं, विपक्ष का तर्क है कि जिस देश में 80 फ़ीसद लोग नकदी पर निर्भर हैं, वहां ये व्यवस्था तुरंत कारगर नहीं हो सकती.

ऐसे में बड़ा सवाल है, क्या ग्रामीण कैशलेश भारत नगद रहित व्यवस्था के लिए तैयार है?

बीबीसी इंडिया बोल में यही था बहस का विषय