पहले सुपर स्टार थे राजेश खन्ना

Dec 30, 2016, 01:08 PM

लोगों की जितनी दीवानगी राजेश खन्ना के लिए थी उतनी कभी अमिताभ बच्चन, सलमान ख़ाँ और शाहरूख़ तक के लिए भी नहीं देखी गई. लड़कियाँ उनकी सफ़ेद कार को अपनी लिपस्टिक से लाल कर देती थी और उनकी कार के टायर की धूल को महिलाएं अपनी मांग में लगाती थीं. रेहान फ़ज़ल पेश कर रहे हैं वर्षांत कार्यक्रमों की श्रंखला में राजेश खन्ना पर ख़ास कार्यक्रम