ऑपरेशन पवन, 1987
Share
Subscribe
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के सह संपादक सुशाँत सिंह की एक किताब प्रकाशित हुई है, ‘मिशन ओवरसीज़- डेयरिंग ऑपरेशंस बाई द इंडियन मिलिट्री ’, जिसमें उन्होंने 1987 में श्रीलंका में LTTE के मुख्यालय जाफ़ना में भारतीय सैनिकों के हैली ड्राप करने की कहानी को रोमांचक ढ़ंग से बयान किया है. इस हमले में भारतीय सैनिकों को बहुत नुक्सान उठाना पड़ा था लेकिन वो किसी तरह लड़ते हुए वापस अपने ठिकाने पर पहुंच पाए थे. ‘ऑपरेशन पवन’ के पहले दो दिनों की दिल दहला देने वाली कहानी बयान कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में
