किस तरह चलने से पहले ही थमा जनता पार्टी का सफ़र

Mar 24, 2017, 12:47 PM

Subscribe

1977 के चुनाव में भारी विजय दर्ज करने के बाद 24 मार्च 1977 को भारत में पहले ग़ैर कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी. जनता पार्टी की उस सरकार में कौन कौन लोग शामिल थे और किस तरह महत्वाकांक्षाओं के टकराव की वजह से मात्र 27 महीनों में उस सरकार को इस्तीफ़ा देना पड़ा था, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में