24 मार्च का दिनभर सुनिए संदीप सोनी के साथ

Mar 24, 2017, 02:41 PM

Subscribe

एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने के आरोप के बाद, शिवसेना सांसद गायकवाड़ पर पाँच एयरलाइन्स ने प्रतिबंध लगाया. चीन और नेपाल पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे, चीन के रक्षामंत्री नेपाल पहुंचे. भारत के लिए कितनी चिंता का विषय है ये. विवेचना में बात करेंगे जनता पार्टी सरकार की जिसने 40 साल पहले आज ही के दिन भारत में पहली ग़ैर कांग्रेसी सरकार बनाई थी, ये भी बताएंगे कि किस तरह उस सरकार ने दरकिनार किया था जयप्रकाश नारायण को.