हो गया आतंक का महागठबंधन...

Season 1, Episode 74,   Apr 19, 2017, 06:59 PM

Subscribe

जब-जब ऐसा लगने लगता है कि आतंक से राहत मिलने वाली है. तब एक और ऐसी खबर आ जाती है, जो राहत की बजाए, दहशत पैदा कर जाती है. दुनिया को अभी लगा ही था कि आईएसआईएस का खात्मा करीब है और तभी आईएसआईएस ने अपना आखिरी दांव खेल दिया. दांव भी ऐसा की एक झटके में उसकी ताकत दोगुनी हो गई.

खबर ये है कि बगदादी ने अपने ही जैसे खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा से गठबंधन कर लिया है. अब इस गठबंधन का नतीजा क्या होगा. अभी इसका अंदाज़ा लगा पाना भी मुश्किल है. देखें 'वारदात'.