वारदात: एक और क़यामत
Season 1, Episode 71, Apr 18, 2017, 07:49 PM
Share
Subscribe
यूं तो पूरे नार्थ कोरिया में किम जोंग उन की इजाज़त के बिना परिंदा पर नहीं मार सकता. पत्ता भी वहां इस तानाशाह से पूछ कर हिलता है. मगर करीब सवा पांच लाख फीट ऊपर एक आंख है जिसने किम के कोरिया को देखा है. और जो देखा है वो यकीन मानिए बहुत डरावना है.
क्योंकि जिस मंशा को अपने सीने में ये तानाशाह पाले बैठा है अगर वो उसने पूरी कर ली तो दुनिया रहने के काबिल नहीं बचेगी और लाखों लोग एक पल में फना हो जाएंगें. क्योंकि इस बार उसकी तैयारी नए क़यामत की है.