हिटलर का आखिरी दिन
May 05, 2017, 12:20 PM
Share
Subscribe
अब से 72 साल पहले इन्हीं दिनों जर्मन सेनाओं ने मित्र और सोवियत सेनाओं के सामने आत्मसमर्पण किया था और जर्मनी के तनाशाह अडोल्फ़ हिटलर ने अपने गुप्त बंकर में आपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. उन दिन हिटलर के बंकर में क्या कुछ घट रहा था और वो क्या परिस्थितियाँ थीं जिसने हिटलर को खुदकशी करने के लिए मजबूर किया ? सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना
