6 मई का इंडिया बोल निखिल रंजन से सुनिए

May 06, 2017, 02:51 PM

Subscribe

6 मई का इंडिया बोल निखिल रंजन से सुनिए भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि नागरिकों को अपने शरीर पर मुक़म्मल अधिकार नहीं है. इसी तर्क के सहारे आधार कार्ड के लिए आपकी ऊंगलियों और आंखों की पुतलियों के निशान लिए जा रहे हैं. सवाल है कि आपके शरीर पर हक़ किसका है? आपका या सरकार का. यही है बीबीसी इंडिया बोल में चर्चा का विषय