एडमिरल एस एम नंदा जिन्होंने कराची पर मिसाइलें दगवाईं
Share
Subscribe
1965 तक पृष्ठभूमि में रही भारतीय नौसेना ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उसने पाकिस्तान के मुख्य बंदरगाह कराची पर मिसाइल बोट्स से हमला कर न सिर्फ़ वहाँ खड़े कई पाकिस्तानी युद्धपोतों को डुबो दिया था, बल्कि तट के किनारे बने तेल टैंकरों में भी आग लगा दी थी. इस हमले की योजना बनाई थी तत्कालीन नौसेनाध्यक्ष एडमिरल एस एम नंदा ने. बाद में उन्होंने अपनी आत्मकथा लिखी जिसका नाम था ‘ The man who bombed Karachi.’ उनकी आठवीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में
