राजीव गांधी के जीवन के आखिरी 45 मिनट
May 19, 2017, 11:09 AM
Share
Subscribe
26 साल पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी श्रीलंका की तमिल पृथकतावादी के एक आत्मघाती हमले में मारे गए थे. एक चुनाव सभा में जब वो अपने समर्थकों से मिल रहे थे, एक महिला ने झुक कर उनके पैर छूने की कोशिश की. तभी एक ज़बरदस्त धमाका हुआ और भारतीय राजनीति की दिशा बदल गई. राजीव गाँधी के जीवन के अंतिम कुछ घंटों पर नज़र दौड़ा रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में
