बीबीसी इंडिया बोल में आज चर्चा हुई इसी विषय पर.

Aug 05, 2017, 02:53 PM

Subscribe

सीमा पर भारत और चीन के फ़ौजी आमने सामने, पर संसद में सुषमा स्वराज कहती हैं भारत की आर्थिक तरक़्क़ी में चीन का योगदान है. चीन के मामले में भारत का रवैया कभी गरम, कभी नरम क्यों? बीबीसी इंडिया बोल में आज चर्चा हुई इसी विषय पर. स्टूडियो में मौजूद थे इंडियन एक्सप्रेस के एसोसिएट एडिटर सुशांत सिंह.