#Brexit का ब्रिटेन और EU पर क्या असर पडे़गा?

Jun 24, 2016, 07:54 AM

Subscribe

मनीषा प्रियम जानी मानी राजनीतिक विश्लेषख, रिसर्चर और शिक्षाविद् हैं. ब्रिटेन 43 साल बाद यूरोपियन यूनियन को अलविदा कहने जा रहा है, इस मुद्दे पर मनीषा से क्विंट हिंदी ने बात की और ब्रैग्जिट का ब्रिटेन पर होने वाले असर पर उनकी राय जानी. इस ऑडियो क्लिप में मनीषा प्रियम बता रही हैं कि यूरोपियन यूनियन से अलग होने के बाद ब्रिटेन के लिए आर्थिक नहीं बल्कि राजनीतिक मुद्दे अहम होंगे.