उस्ताद विलायत खान: आफताब-ए-सितार, बेटे शुजात खान की यादों में
Aug 28, 2017, 09:10 AM
Share
Subscribe
भारतीय शास्त्रीय संगीत के आसमान पर अगर कभी सिर्फ चंद सितारे ही टांकने की इजाजत हो, तो एक नाम उसमें सदा जगह बनाने में कामयाब रहेगा. उस्ताद विलायत खान साहब. सितार पर जिनकी उंगलियां जब थिरकती थीं, तो समय ठहर जाता था.