म्यूनिख ओलंपिक की वो काली रात
Sep 01, 2017, 12:53 PM
Share
Subscribe
45 साल पहले 5 सितंबर, 1972 को म्यूनिख़ ओलंपिक के दौरान कुछ फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने 11 इसराएली खिलाड़ियों को बंधक बना लिया था. करीब 18 घंटे बाद जब जर्मन सुरक्षाकर्मियों ने इन बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की तो सभी बंधक और 5 फ़लस्तीनी चरमपंथी मारे गए. दुनिया को हिला कर रख देने वाला क्या था पूरा मामला, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में
