राज कपूर और नरगिस की वो पहली मुलाकात

Dec 15, 2017, 03:06 PM

Subscribe

जब राज कपूर ने जद्दन बाई के घर की घंटी बजाई तो नरगिस पकौड़े तल रही थीं. जब उन्होंने दरवाज़ा खोला तो अनजाने में उनका बेसन से सना हाथ, उनके बालों से छुल गया. राज कपूर ने नरगिस की उस छवि को पूरी उम्र याद रखा और जब उन्होंने बॉबी फ़िल्म बनाई तो उन्होंने ऋषि और डिंपल पर हूबहू वही सीन फ़िल्माया. राज कपूर की 93 वी जयंती पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना