रघु राय जिन्होंने किया इतिहास को कैमरे में कैद
Share
Subscribe
अगर रघु राय को भारत का महानतम जीवित फ़ोटोग्राफ़र कहा जाए तो अधिकतर लोगों को आपत्ति नहीं होगी. पिछले पचास सालों में रघु राय के कैमरे से ऐसी अद्भुत तस्वीरें खीची गई हैं जिनका पूरी दुनिया लोहा मानती है. हाल ही में उनकी बेटी अवनि राय ने उनके ऊपर एक डॉकुमेंट्री बनाई है रघु राय- एन अनफ़्रेम्ड पोर्टरेट जिसमें उनके फोटोग्राफ़ी करियर के महत्वपूर्ण पड़ावों को चित्रित किया गया है विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं रघु राय द्वारा खींचे गए कुछ चर्चित चित्रों पर
