डॉ. सुधीर पारीख के साथ H1B वीसा पर ख़ास बातचीत
Jan 12, 2018, 12:45 PM
Share
Subscribe
पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित और इंडियन अमेरिकन रिपब्लिकन कौंसिल के फौन्डिंग सदस्य साथ ही अमेरिका में रह रहे भारतियों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले डॉ सुधीर पारीख से HW न्यूज़ से ख़ास बातचीत में बताया है की भारतीय नागरिक जो अमेरिका में रह रहे है उन्हें डरने की कोई ज़रूरत नहीं है अमेरिका हमेशा आप्रवासियों की सुरक्षा करता रहा है और आगे भी करेगा. H1B पर फिलहाल ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने लगभग 7 लाख भारतियों को भेजने का फैसला वापस ले लिया है.
