सेना दिवस से पहले बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर से गिरकर तीन जवान जख्मी, सेना ने दिए जांच के आदेश

Jan 12, 2018, 12:46 PM

Subscribe

आर्मी परेड डे रिहर्सल के मौके पर दिल्ली कैंट के आर्मी परेड ग्राउंड पर दो दिन पहले एक गंभीर हादसा हो गया. इसकी वीडियो दो दिन बाद आज वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्मी परेड डे रिहर्सल के दौरान ध्रुव हेलीकॉप्टर से रस्सी टूटने से हेलीकॉप्टर से उतरते समय तीन जवान 40 फुट ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार 9 जनवरी को हुआ जब जवान आर्मी डे परेड के लिए तैयारी कर रहे थे. बता दें कि 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है, ये जवान इसकी तैयारी कर रहे थे. घायल जवानों को आरआर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है.