Janta, aap kaun si film par kainchi chalaoge?
Season 1, Episode 4, Jan 17, 2018, 11:33 AM
Share
Subscribe
शोले फिल्म तो आपने देखी ही होगी, ठाकुर साहब को फ़िल्म के आखिर में गब्बर को मारना होता है, जबकि फ़िल्म में पुलिस गब्बर को पकड़ कर ले जाती है. क्यूंकि सेंसर बोर्ड का मानना था कि जब ठाकुर के हाथ ही नहीं है, तो वो कैसे गब्बर को मार सकता है? इसके साथ ही उन्हें फ़िल्म में ज़्यादा मार-धार हिंसा लग रही थी,.....इसलिए फिल्म का आखरी सीन दुबारा शूट हुआ.
Toh agar aapko cencor board wali power de di jaye, toh kaun si filmon par kainchi chalayenge?