वो भाषण जिन्होंने भारत को हिला कर रख दिया !
     Jan 26, 2018, 02:42 PM
  
  
Share
Subscribe
भाषण सुने जाने के लिए दिए जाते हैं. लोगों पर असर छोड़ने के लिए वो शब्दों के ही मोहताज नहीं होते. आपको शब्दों को बोलने का ढ़ंग भी आना चाहिए. विवेकानंद से ले कर जवाहरलाल नेहरू, हीरेन मुखर्जी, अटलबिहारी वाजपेई और नरेंद्र मोदी जैसे कितने ही राजनेता हुए हैं, जिन्होंने अपनी वाकशक्ति या भाषण कला से लोगों का दिल जीता है. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं उन भाषणों पर जिन्होंने भारतवासियों पर सबसे धिक असर डाला है
