आखिर 8 महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्यूँ जा रही है दार्जीलिंग ?
Feb 08, 2018, 11:24 AM
Share
Subscribe
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 8 महीने के लम्बे अंतराल के बाद दार्जीलिंग पोहोंची. इस आशा के साथ की राज्य सरकार की स्थिति par अब भी पकड़ है और ये सुनिश्चित करने के लिए की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की बिनय तमांग लॉबी को प्रतिद्वंदी समूह से कोई खतरा नहीं है.
