शीला दीक्षित की ‘लव स्टोरी’

Feb 09, 2018, 12:54 PM

Subscribe

एक दिन 10 नंबर की डीटीसी बस में विनोद दीक्षित ने बग़ल में बैठी हुई शीला कपूर से कहा, ‘ मैं अपनी माँ से कहने जा रहा हूँ कि मुझे वो लड़की मिल गई है जिससे मैं शादी करना चाहता हूं.’ शीला ने उनसे पूछा, ‘क्या तुमने उस लड़की से इस बारे में पूछा है?’ विनोद ने जवाब दिया, ‘नहीं, लेकिन वो लड़की इस समय मेरी बग़ल में बैठी हुई है.’

सुनिए शीला दीक्षित की आत्मकथा, ‘सिटीज़न डेल्ही- माई टाइम्स, माई लाइफ़’ पर रेहान फ़ज़ल की विवेचना