यूपी बोर्ड : नकल पर सख्ती हुई तो छात्रों ने परीक्षा से की तौबा
Feb 13, 2018, 11:44 AM
Share
Subscribe
यूपी में 10वीं और 12वीं के एग्जाम चल रहे हैं लेकिन नकल पर सख्ती की वजह से लगातार छात्र परीक्षा से तौबा कर रहे हैं. आलम ये है कि बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन ये आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया. चार दिन में 10,44,619 परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी है. आज दसवीं क्लास की अंग्रेज़ी और बारहवीं की गणित विषय की परीक्षा थी. इस बार नकल को रोकने के लिए एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.