मिस्टर पर्फ़ेक्ट संजय मांजरेकर !
Feb 16, 2018, 12:21 PM
Share
Subscribe
90 के दशक में संजय मांजरेकर की गिन्ती भारत के तकनीकी रूप से सबसे सक्षम बल्लेबाज़ो में होती थी. जब उन्होंने ने 1996 में अचानक क्रिकेट से सन्यास लिया तो कई क्रिकेट पंडितों ने कहा कि उनमें करीब 3 साल की क्रिकेट बची हुई थी. पिछले दिनों उनकी आत्मकथा प्रकाशित हुई है imperfect जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों पर रोशनी डाली है आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं संजय मांजरेकर के क्रिकेट जीवन पर