नेताजी सुभाष बोस के जीवन के अंतिम 48 घंटे !
Share
Subscribe
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपना पूरा जीवन भारत की आज़ादी के लिए न्योछावर कर दिया. 1945 में ताइवान से जापान जाते हुए उनका एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था. हांलाकि कई हल्कों में ये संदेह व्यक्त किया गया कि नेताजी की मौत उस विमान दुर्धटना में हुई थी या नहीं. हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार आशिष रे की एक पुस्तक प्रकाशित हुई है ‘ Laid to rest – the controversy over Subhash Chandra Bose’s death ’ जिसमें तमाम साक्ष्यों के आधार पर बताया गया है कि नेताजी वास्तव में उस विमान दुर्घटना में ही मारे गए थे. नेताजी के जीवन के आखिरी 48 घंटों पर रोशनी डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में
