बैंकों को सरकार का फरमान, फ्रॉड पर आंख, कान खुले रखें वरना....
Season 1, Episode 1, Feb 27, 2018, 02:39 PM
Share
Subscribe
वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों को फरमान दिया है कि 50 करोड़ रुपये से ऊपर के सभी खराब लोन को फ्रॉड के संदेह से देखें. मंत्रालय के मुताबिक, बैंकों से कहा गया है कि वो ऐसे तमाम लोन की पड़ताल करें. सभी बैंकों से कहा गया है कि अगर उन्हें जरा भी संदेह नजर आए, तो बेखटके जांच एजेंसियों को भी जांच में शामिल कर लें. वित्तीय सर्विस मामलों के सचिव राजीव कुमार ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देने वाला ट्वीट किया है.