हाजी मस्तान – ‘मैं हूँ डॉन !’
Mar 02, 2018, 08:06 AM
Share
Subscribe
सफ़ेद बुर्राक कमीज़ और पतलून और जूते, सफ़ेद ही मर्सिडीज़ कार, उंगलियों के बीच दबी 555 की सिगरेट और पीछे की ओर मुड़े हुए बाल- ये छवि थी 60 और 70 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड पर राज करने वाले हाजी मस्तान की. मशहूर ‘डॉन’ होने के बावजूद मस्तान ने अपनी ज़िदगी में कभी कोई पिस्टल नहीं उठाई और न ही अपने हाथ से कभी कोई गोली चलाई. हाजी मस्तान की 92 वीं वर्षगाँठ पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना बीबीसी हिंदी रेडियो पर शाम साढ़े सात बजे
