मायावती-अखिलेश की दोस्ती कितनी मजबूत, कितनी मजबूर? क्या चुनौतियां हैं सामने?
Share
Subscribe
यूपी में बुआ-बबुआ यानी माया-अखिलेश की दोस्ती कितनी मजबूत है और कितनी मजबूर. और क्या है उसके पीछे डील? इस पॉडकास्ट को सुनने पर आपको समझ में आएगा कि फिलहाल यूपी विधानसभा में खस्ता हालत के चलते बीएसपी किसी उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने की हैसियत में नही है. लेकिन इसी महीने वाले राज्यसभा चुनाव में मायावती या तो खुद जाना चाहती हैं या अपने भाई आनंद को भेजना चाहती हैं.
इसीलिए सांप-नेवले का ये रिश्ता दोस्रती में बदला है. लेकिन ये रिश्ता 2019 चुनावों तक चले इसके लिए सामने कई चुनौतियां भी हैं.
पूरा मसला समझने के लिए सुनिए ये पॉडकास्ट.
