फूलपुर उपचुनाव: डॉन अतीक अहमद खुद जीतने आया है या किसी को जिताने?
    Season 1, Episode 8,   Mar 08, 2018, 06:30 AM
  
  
Share
Subscribe
फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में डॉन अतीक अहमद भी मैदान में है. अचानक अतीक का मैदान में आना कई सवाल खड़े कर रहा है. राजनीतिक पार्टियां भी अतीक की दस्तक से अपने-अपने नफे और नुकसान का आकलन कर रही हैं. क्योंकि फूलपुर का चुनाव सिर्फ एक सीट का चुनाव नहीं है, बल्कि इस सीट के हार-जीत के बड़े मायने हैं. साथ ही इस सीट पर हर दिन समीकरण बदल रहे हैं. अब मुस्लिम वोट बांटने के लिये अतीक दम भर रहे हैं.

