BJP को लोकसभा चुनाव 2019 जिताने में RSS का दांव, Rahul Gandhi परेशान
Mar 09, 2018, 11:50 AM
Share
Subscribe
आरएसएस के कार्यक्रमों में आमतौर पर स्वंगसेवक यूनिफॉर्म में जमा होते हैं. ड्रम के बीट्स पर वो मार्च करते हैं. लेकिन आरएस का जोर अब बड़े आयोजन पर है जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे जैसा कि गुवाहाटी और मेरठ में हुआ. संघ के लोग इसका ज़ोर-शोर से प्रचार प्रसार करते हैं.